Menu
blogid : 1601 postid : 381

अन्ना हजारे के कोंग्रेस के खिलाफ बयानबाजी के माइने

ajad log
ajad log
  • 250 Posts
  • 637 Comments

मित्रो ,लगता है बाबा रामदेव और अन्ना हजारे में वर्चस्व की लड़ाई छिड चुकी है पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए स्वामी रामदेव अब फिर से फॉर्म में है . वाही अनशन समाप्ति के बाद कई दिनों तक चुप्पी साधने वाले अन्ना हजारे कल फिर फॉर्म में दिखे .उन्होंने साफ़ -साफ़ शब्दों में हिसार की जनता से कोंग्रेस को वोट न देने की अपील की और यह भी कहा यदि जन्लोक्पाल बिल पास नहीं हुआ तो वह यूपी में फिर से अनशन पर बैठेंगे .यह बात कुछ समझ में नहीं आ रही की अन्ना हजारे साहब को एकदम ये क्या हुआ उन्होंने सीधा कांग्रेस पर हमला बोल दिया .एसा करके उन्होंने न सिर्फ कोंग्रेस को मुश्किलों में डाला बल्कि लगातार गिर रही अपनी लोक्परिय्ता को भी शीर्ष तक पहुचा दिया . अन्ना अच्छी तरह से जान चुके है की जन्लोक्पाल की आधी -अधूरी लड़ाई में उनकी फजीहत हो रही है और उनकी लोक्परियता का ग्राफ दिनों -दिन गिर रहा है जो जनता गला फाड़ -फाड़कर वन्दे मातरम ,अन्ना तुम आगे बढ़ो ……..जैसे नारे लगा रही थी वह अब समझ चुकी है की आखिर उसे यह सब करके हासिल क्या हुआ,उसे एसा लग रहा है टीम अन्ना ने उसे कही न कही बेवकूफ बनाया है ,वह कही न कही खुद को ठगा -ठगा सा महसूस कर रही है …….वही जनता अब बाबा रामदेव में भर्ष्टाचार से लड़ने का नेत्रित्व तलाश रही है . दूसरी तरफ बाबा रामदेव भी झाँसी से भर्ष्टाचार के खिलाफ अपनी दूसरी स्वाभिमान यात्रा का बिगुल फुक चुके है वह गाव -गाव जाकर जनसमर्थन जुटाने में लगे है उन्हें इस यात्रा में युवाओं का भी भारी जनसमर्थन मिल रहा है …..उपर से बाबा रामदेव ने सव्र्गीय “राजबाला जी” को शहीद का दर्ज़ा देने की सरकार से मांग की जो की आज भी’ ब्लॉग जगत ” ट्वीटर” फेसबुक ,और मीडिया में भी सुर्खियों में है जब की अन्ना हजारे साहब राजबाला जी के घर भी नहीं पहुचे जहा तक मेरे जहन में है ………ऐसे में अन्ना हजारे साहब कहा पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी जनता के दिल में जगह बनाने के लिए सत्ताधारी दल को वोट न देने की अपील कर डाली इसकी शुरुआत उन्होंने हरियाणा से की और जन्लोपाल न बनाने पर अनशन की धमकी भी दे डाली . एसा करके अन्ना हजारे जनता के दिल में जगह बनाने की कोशिश तो कर ही रहे है साथ ही बाबा रामदेव के आन्दोलन के समय खुद को सुर्खियों में लाने की कोशिश भी कर रहे है . images1
चुकी अन्ना अच्छी तरह से जानते है यदि अब कोई कदम नहीं उठाया गया या फिर कोई बयानबाजी नहीं की तो “बाबा रामदेव ” फिर से जनता के हीरो बन जायेंगे और अगला आन्दोलन जिसकी की बाबा रामदेव घोषणा कर चुके है उसका सारा “लाभ और वाह वाही बाबा रामदेव को मिलेगा .जो कम से कम अन्ना हजारे को हजम नहीं हो सकता तभी अन्ना हजारे जी भी अब गाव – गाव जाने की बात कर रहे है .जनता से जुड़ने की बाते कर रहे है ताकि असली हीरो तो वही रहे …….. तभी तो अन्ना की रेल यात्रा भी यूपी से ही शुरू होगी यानी उसी राज्य से जहा से बाबा रामदेव की स्वाभिमान यात्रा शुरू हुई जब की महाराष्ट्र में भ्रष्टाचारी नेताओं की कतारे लगी हुई है ..लेकिन असली लड़ाई तो बाबा रामदेव से आगे निकलने की है …….और एसा तभी संभव है जब वह कोंग्रेस के खिलाफ लगातार बोलते रहे

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh