Menu
blogid : 1601 postid : 1431

फेसबुक को मत बनाओ सेक्सबूक

ajad log
ajad log
  • 250 Posts
  • 637 Comments

यह सच है की अन्ना क्रांति हो या फिर रामदेव क्रांति दोनोंमें ही फसेबूक और अन्य सोशल नेटवर्क साइटों का भारी योगदान रहा है ! भविष्य में जब भी कोई आन्दोलन होगा तब भी यह युवाओं को जोड़ने का एक सशक्त माध्यम साबित होगा फस्बूक ! कुछ लोगो का तो यहाँ तक भी मानना है की इंटरनेट ही दूसरी क्रांति देश में लाने में सफल होगा ! यह भी सत्य है की सिंघवी जैसे नेताओं का सच सोशल नेटवर्क के माध्यम से ही सामने आ सकता है ! चुकी यह न सिर्फ मुक्त अभिव्यक्ति है बल्कि अपने आपमें एक मीडिया का एक बेहतर विकल्प भी बनकर उभर रहा है ! जिसमे हर इंसान अपने विचारो को बिना किसी दबाव के व्यक्त कर सकता है ! लेकिन लेकिन लेकिन ……………….
जरा ठहरिये इसकी बुराइयों पर भी बात कर लेते है जिसकी वजह से फेसबुक सेक्स्बूक के रूप में उभर रहा है ! अधिकतर फेसबुक यूज करने वाले युवक -युवतियों ने इसे सेक्सबूक बनाने में भी कोई कसर नही छोड़ रखी है ! जहा युवतिया अपने तरह -तरह के फोटो लगाकर अधिक से अधिक कोमेंट्स पाना चाहती है वही युवक भी अश्लील तस्वीरो पर बेहूदा कोमेंट्स कर भाषा की सभी मर्यादाओ को पार कर रहे है ! किसी को गाली – गलोच देना या अपमानित करना भी फेसबुक पर कोई मुश्किल काम नही है ! बच्चो , युवाओं और बड़ो में बढती फेसबुक की लोकप्रियता जहा एक क्लिक में उन्हें कैसी भी सुचना देने में सक्षम है वही कुछ गलत ख्यालो विचारों के लोगो के लिए अश्लीलता का अड्डा बनती जा रही है फेसबुक ! जिस फेसबुक का इस्तेमाल विदेशो में अंगदान से लेकर लापता वस्तुओ को तलाशने या फिर अपनों को तलाशने में किया जाता है वह हमारे भारतीय युवाओं के लिए महज frandship और टाईमपास का तेज़ी से जरिया बन रही है ! कई युवक युवतिया तो इस पर फेक आईडी बनाकर सामने वाले की भावनाओं से खिलवाड़ करते नजर आते है ! एक और जहा फेसबुक पर लड़के – लडकिया अश्लील सामग्री डाल रहे अथवा असभ्य भाषा का उपयोग कर रहे है वही इसे जागरूकता का हथियार मानने वाले लोगो का भी मनोबल कमजोर कर रहे है ! जिसके चलते अच्छे लोग भी इस तरह की साइट्स पर जाकर बहक रहे है और अपने लक्ष्य से भटक रहे है ! लेकिन हम सभी को फेसबुक पर किसी भी अश्लील टिप्पणी अथवा अश्लील पिक्चर डालने वालो का अपने -अपने स्तर पर विरोध करना चाहिए ! ताकि फेसबुक को सेक्सबूक बनाने वालो का मनोबल ढीला पड़ सके !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh