Menu
blogid : 1601 postid : 1573

अब बस भी करो यार !

ajad log
ajad log
  • 250 Posts
  • 637 Comments

हमारे देश में कोई भी अभनेता दो आसूं क्या बहा दे आसुओं की गंगा देश में बहने लगती है ! वैसे ये अभिनेता लोग भी अच्छे – खासे चालाक हैं ! एक आम आदमी को अपनी इज्जत वापस पाने में बरसो लग जाते हैं लेकिन फिर भी वह इज्जत नही मिलती जिसकी उम्मीद की जाती है ! आम आदमी की इज्जत तो उस सफ़ेद कपडे की तरह है जिस पर आम के रस का दाग एक बार लगा तो वह उतरने का नाम ही लेता ! लेकिन अभिनेताओं की बात ही निराली है ! अब आमिर को लीजिये ……………………….डेली बेली में महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक दृश्यों और महिलाओं के लिए आपत्तिजनक भाषा को जायज बताने वाले आमिर रातो -रात महिलाओं के मसीहा बन गये ! देश के मसीहा बन गये …………………………………………….
ब्लोग्गर हो या मीडिया वाले या तास खेलते कुछ फजुले सभी आमिर को महान बताने लगे ! ओरतो के लिए में आमिर के दिल में सम्मान है एसा गुनगुनाने लगे ! ………………………………..

एक एपिसोड ने आमिर के पापो को कैसे चुटकियो में धो – दिया और शो को भी कैसे चाँद पर पहुचा दिया ! नेता से लेकर एनजीओ संघठन आमिर का सम्मान करने लगे ………………

लेकिन हम लोग आमिर को इतना सम्मान क्यों दे रहे हैं !

दरअसल हम भारतीय बड़े ही भावनात्मक हैं और इन भावनाओं की गंगा को बहाने में मीडिया और फिल्मो का बड़ा एक योगदान है ! इसी बात को आमिर ने समझा और कर दिया भारत वासियों को इमोशनल ……………..

लेकिन इस भावनात्मक पहल से पहले आमिर खान कुछ भूल गये ………..वह भूल गये देश से माफ़ी मांगना ! चुकी आमिर खान प्रोडाक्ष्ण में बनी फिल्म में आमिर की रजामंदी से ही महिलाओं के प्रति इस तरह की अभद्र भाषा की इस्तेमाल हुआ और आपत्तिजनक अभद्र ,अश्लील दृश्य भी देश को परोसे गये ! ………….

यदि वाकई आमिर खान के दिल में महिलाओं और लडकियों के लिए सम्मान की भावनाओं ने जन्म लिया है तो सबसे पहले आमिर खान को देश से और खासतोर से महिलाओं से क्षमा मंगनी चाहिये ! और फिर आगे बढना चाहिए …………………………………….

यदि आमिर एसा नही करते हैं तो कम से कम मेरे ब्लोग्गर मित्र और मीडिया वालो आप लोग
अब बस भी करो यार , बहुत हुआ ये इमोशनल अत्याचार !

अब बस भी करो यार ……….क्यों आमिर को भगवान बनाते हो ! क्यों आसुओं का व्यापार चलाते हो ! क्यों हर बार भावनाओं में बह जाते हो ! क्यों हर बार किसी नेता , अभिनेता क्रिकेटर को इतना सर पर बैठाते हो !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh